Nov 12, 2024, 08:41 AM IST

नासा ने दिखाई Jupiter की 10 खूबसूरत तस्वीरें

Jaya Pandey

यह तस्वीर जूपिटर यानी बृहस्पति के विशाल लाल धब्बे और दूसरी खासियतों को दर्शाता है. यह पहले की तस्वीरों में नहीं दिखा, जब ग्रह कैसिनी से दूर था.

नासा ने बृहस्पति के ध्रुवीय प्रकाश में उपग्रहों के पदचिन्हों की यह तस्वीर खींची है. ये पदचिन्ह उपग्रहों के बृहस्पति की परिक्रमा करते समय इसके चुंबकीय क्षेत्र से अंतक्रिया करते समय छोड़े हुए निशान हैं.

इस एनीमेशन तस्वीर में बृहस्पति ग्रह को बादलों की संरचना से घिरा हुआ दिखाया गया है जिसे सामान्यत: बेस्ट और ज़ोन कहा जाता है. तस्वीर में जेट धाराओं को भी दिखाया गया है जो उन्हें घेरे हुए हैं.

नासा हबल स्पेस टेलीस्कोप ने यह नई तस्वीर खींची है जिसमें बृहस्पति ग्रह को अल्टावॉयलेट वेवलेंथ के रंगीन संयोजन में दिखाया गया है.

नासा का जूनो अंतरिक्षयान 7 जून 2021 को किसी दूसरे अंतरिक्ष यान की तुलना में दो दशकों से अधिक समय में बृहस्पति के बर्फ से ढके चंद्रमा गैनीमीड के अधिक पास पहुंचा.

नासा के जूनो स्पेसक्राफ्ट ने 17 फरवरी 2020 को बृहस्पति ग्रह के निकट पहुंचने के दौरान इसके साउथ पोल की यह तस्वीर खींची.

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई बृहस्पति की यह तस्वीर इंफ्रारेड लाइट में इस भव्य ग्रह को दिखाती है. 

इस तस्वीर में बृहस्पति की बादल बनाने वाली मौसम परत को देखा जा सकता है. बाईं ओर आप ग्रह को थर्मल एनर्जी में और दाईं और विजिबल लाइट में देख सकते हैं.

बृहस्पति के बर्फीले चंद्रमा यूरोपा की यह तस्वीर जूनोकैम ने खींची है जिसने यह तस्वीर चंद्रमा के एनन रेजियो नामक क्षेत्र से 945 मील की ऊंचाई पर लिया.