Apr 18, 2024, 06:15 AM IST

कौन है व्योमनॉट्स? यूएस, रूस, चीन के बाद अब भारत की बारी

Aditya Prakash

भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO 2025 में अपने अपने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजेगा, इस पूरे प्रोजेक्ट का नाम मिशन गगनयान रखा गया है.

भारत से पहले ये उपलब्धि केवल तीन देशों के नाम ही है. ये देश हैं यूएस, रूस और चीन.

रूस के यूरी गागरिन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले शख्स थे, 1961 में उन्होंने पहली अंतरिक्ष यात्रा की थी.

उसी साल यूएस के एलन शेफर्ड ने भी अंतरिक्ष की यात्रा की थी, वो यूएस के पहले और विश्व के दूसरे अंतरिक्ष यात्री थे.

चीन के पहले अंतरिक्ष यात्री थे यांग लीवी, चीन ने ते उपलब्धि 2003 में हासिल की थी.

अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री को 'एस्ट्रोनॉट्स' कहा जाता है. वहीं, रूस के अंतरिक्ष यात्री को 'कॉस्मोनॉट्स' कहा जाता है.

चीन के अंतरिक्ष यात्री को 'ताइकोनॉट्स' कहा जाता है, इसी तरह भारत के अंतरिक्ष यात्री को 'व्योमोनॉट्स' कहा जाएगा.