Mar 26, 2024, 08:32 AM IST

ISRO के हाथ एक और बड़ी कामयाबी, हासिल की ये उपलब्धि

Aditya Prakash

भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO हमेशा नए कृतिमान रचने के लिए जानी जाती है.

इसी क्रम में ISRO ने एक नई उपलब्धि हासिल की है.

ताजा अपडेट ये है कि ISRO के PSLV ने 'शून्य कक्षीय मलबा मिशन' को पूरा कर लिया है.

ISRO की ओर से लॉन्च किए गए रॉकेट का मलबा अब स्पेस में नहीं बिखरेगा.

इससे सैटेलाइटों के कक्षा बदलने के सामय होने वाली दुर्घटनाओं का खतरा कम हो गया है.

हाल ही में ISRO ने अपनी रियूजेबल लॉन्च व्हीकल तकनीक का भी सफल परीक्षण किया था. इसका नाम 'पुष्पक' रखा गया था.