Nov 24, 2024, 08:32 AM IST

मोर शाकाहारी होता है या मांसाहारी?

Jaya Pandey

मोर हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी है और इसका वैज्ञानिक नाम पैवो क्रिस्टैटस है. ये अधिकतर  भारत, श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाते हैं.

मोर दुनिया के खूबसूरत पक्षियों में से एक है. इसके पंख बेहद सुंदर होते हैं और इनके सिर पर कलगी होगी है. वही मोरनी देखने में काफी साधारण होती है.

मोर समूह में रहना पसंद करते हैं और अपने भारी शरीर की वजह से सिर्फ छोटी उड़ानें ही भर पाते हैं. 

नर मोर के एक से ज्यादा साथी हो सकते हैं और मोरों की औसत आयु 20-30 वर्ष होती है

अगर इनके भोजन की बात की जाए तो ये सर्वाहारी होते हैं यानी ये शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोजन खाते हैं.

मोर अनाज, मिर्च, छोटे-छोटे पौधे, फल, फूल और उनके बीज तो खाता ही है साथ ही ये कीड़े-मकोड़े, कीट-पतंगों, दीमक, सांप, छिपकलियां, चूहे, और गिलहरी भी खाता है. 

मोर जमीन पर रहने वाला पक्षी है और अपने भोजन की उपलब्धता के आधार पर खुले जंगल या खेतों में पाया जाता है. अगर इन्हें परेशान किया जाए तो ये अपने शत्रुओं पर हमला भी कर सकते हैं.