May 22, 2025, 09:43 AM IST

कितने दिनों तक जिंदा रहती है छिपकली?

Jaya Pandey

अक्सर आपने अपने घरों में छिपकलियां जरूर देखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ये कितने साल तक जिंदा रहती हैं.

छिपकलियां अपने आवास और अपनी प्रजाति के आधार पर अलग-अलग साल तक जिंदा रहती हैं.

पालतू छिपकलियां उचित देखभाल की वजह से लंबे समय तक भी जिंदा रह सकती हैं.

हमारे घरों में पाई जाने वाली आम घरेलू छिपकली 5 से 7 साल तक जिंदा करती है.

छिपकली की इगुआना जैसी कुछ प्रजातियां कैद में 20 साल तक जिंदा रह सकती हैं.

जंगलों में रहने वाली छिपकलियों का जीवन शिकारियों और पर्यावरणीय खतरों के कारण अक्सर छोटा होता है. 

गेको जैसी छोटे आकार वाली छिपकलियां बड़ी प्रजातियों की तुलना में कम जीती हैं. ऐसा उनके आकार और मेटाबॉलिज्म की वजह से होता है.