Jun 23, 2025, 09:41 PM IST

दिखने में खूबसूरत, लेकिन जहरीला इतना की एक बार में 22,000 चूहों को कर सकता है खत्म

Rahish Khan

दुनिया में 8.7 मिलियन से ज्यादा पशु प्रजातियां हैं, जिनमें से कुछ तो अपने अनोखे रंगों और पैटर्न के लिए जाने जाते हैं.

आज हम आपको 10 ऐसे रंग-बिरंगे जानवरों के बारे में बताएंगे, जो अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. वहीं एक सबसे जहरीला माना जाता है.

सुनहरी बालों वाला ये बंदर ब्राजील के अटलांटिक जंगल में पाया जाता है. यह दिखने में इतना खूबसूरत है कि हर कोई इसके साथ तस्वीर खिचाना चाहता है.

गोल्डन लायन टैमरिन

यह पक्षी धूप में सोने की तरह चमकता है. जिसकी लंबाई 24 सेमी तक होती है. वजन की बात करें तो 56 से 79 ग्राम के बीच होता है.

यूरेशियन गोल्डन ओरियल

पीले रंग की यह मछली जब समुद्र में घूमती है तो ऐसा लगता है कि रैंप-वॉक पर कोई मॉडल स्लो मोशन में चल रही है. Yellow Tang Fish दिखने में बहुत सुंदर लगती है.

पीला तांग

काकाकुवा (Sulphur-crested cockatoo) नाम का यह सफेद तोता ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाया जाता है. इस पक्षी की आवाज तेज और सुरीली होती है.

सल्फर-क्रेस्टेड कॉकटू

पीला बॉक्सफिश अपने आकार के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसका आकार ऐसा है जैसे किसी कंप्यूटर से बनाया हो. पानी में तैरती हुई यह मछली बहुत सुंदर लगती है.

Yellow Boxfish

गोल्डन पॉइजन फ्रॉग को गोल्डन डार्ट फ्रॉग या गोल्डन पॉइजन एरो फ्रॉग भी कहते हैं. इसमें जहर इतना होता है कि एक बार में 22,000 चूहों को आसानी से मार सकता है.

गोल्डन पॉइजन डार्ट मेंढक

काला तेंदुआ (Black Panther) बेहद शातिर और खतरनाक माना जाता है. रात में यह आपके सामने भी आ जाए तो नजर नहीं आएगा. रात में इसकी सिर्फ आंखें चमकती हैं.

काला तेंदुआ