May 19, 2025, 12:30 PM IST

5 फल जो चिड़ियों के लिए सेफ लेकिन इंसानों का करा सकता है यमराज के दर्शन

Jaya Pandey

कुछ फल जानवरों के लिए तो पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं लेकिन उनमें मौजूद रसायन या जहर के कारण इंसानों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही 5 फलों के बारे में बताएंगे जो जानवरों के खाने के लिए तो सुरक्षित हैं लेकिन इंसानों के लिए बिलकुल भी सेफ नहीं हैं.

Manchineel- यह फल इंसानों के लिए अत्यंत विषैला साबित होता है और खाने पर गंभीर जलन, सूजन और पाचन से जुड़ी दिक्कतें पैदा कर सकता है. लेकिन घोड़े और दूसरे जानवर इसे सुरक्षित रूप से खा सकते हैं.

Strychnine- इस फल का बीज कुछ पक्षियों के लिए तो सुरक्षित है लेकिन इसमें घातक न्यूरोटॉक्सिन होता है जो इंसानों में सांस लेने में तकलीफ और ऐंठन का कारण बन सकता है.

Yew Berries- ये बेरी कई पक्षियों के लिए सुरक्षित है लेकिन इसके बीच मनुष्यों के लिए विषैले होते हैं और हृदय और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं.

Osage Orange- ये फल गिलहरियों और कुछ चिड़िया खूब खाती हैं. लेकिन इसमें लेटेक्स जैसा पदार्थ पाया जाता है तो इंसानों में मतली के लिए जिम्मेदार होता है और पेट खराब कर सकता है.

Lantana Berries- यह फल पक्षियों के लिए तो बिल्कुल सुरक्षित है लेकिन इंसानों के खाने पर यह उल्टी, लीवर डैमेज और कभी कभी तो मौत का भी कारण बन जाता है.