Feb 15, 2025, 05:03 PM IST

5 आंखों से हर तरफ देख सकता है ये जीव

Rahish Khan

वैज्ञानिकों के मुताबाकि, पृथ्वी पर 8.7 मिलियन से ज्यादा जीव मौजूद हैं. इनमें 1-2 मिलियन पशुओं की प्रजातियां हैं.

इनमें कई ऐसे जीव हैं जिनकी 2 से ज्यादा आंखें होती हैं.

साउथ ब्राजील, कैरिबियन और मध्य अमेरिका में पाई जाने वाली इगुआना के सिर पर तीसरी आंख होती है. यह छिपकली की एक प्रजाति है.

Iguana

स्टारफिश के 5 आंखें होती हैं. उसकी हर भुजा पर एक आंख होती है. जिसकी वजह से वह चारों तरफ देख सकती है.

Starfish

ज्यादातर मकड़ियों के चार आंखें होती हैं. उनकी 2 बड़ी आंखें शिकार का पता लगने के लिए होती हैं, जबकि छोटी आंखें हर हरकत पर नजर रखने के लिए होती हैं.

Spider

एनाबलप्स मछली के चार आंखें होती हैं. यह दक्षिण अमेरिका और त्रिनिदाद में पाई जाती है. Anableps के दो आंखें सिर के ऊपर और दो आंखें शरीर के अन्य हिस्सों में होती हैं.

Anableps

मधुमक्खी की पांच आंखें होती हैं. इनमें से दो बड़ी आंखें सबको दिखाई देती हैं, जबकि 3 उसके सिर पर छोटी होती हैं.

Honey Bee