Nov 16, 2024, 06:28 PM IST

NASA के 12 एस्ट्रोनॉट्स जिन्होंने रखा चांद पर कदम

Jaya Pandey

मिशन- अपोलो 2 तारीख जुलाई 20 1969 नील आर्मस्ट्रांग चांद पर पहुंचने वाले पहले इंसान थे. उन्होंने कहा था 'यह मनुष्य के लिए एक छोटा सा कदम है लेकिन मानवता के लिए एक बड़ी छलांग है.'

मिशन- अपोलो 2 तारीख जुलाई 20 1969 बज एल्ड्रिन चंद्रमा पर कदम रखने वाले दूसरे व्यक्ति बने. अपोलो 2 में उनका योगदान काफी अहम था.

मिशन- अपोलो 12 तारीख 19 नवंबर 1969 पीट कॉनरॉड चांद की सतह पर कदम रखने वाले तीसरे व्यक्ति थे. उन्होंने अपोलो 12 मिशन का नेतृत्व किया था जो सफलतापूर्व सर्वेयर 3 अंतरिक्ष यान के पास उतरा था.

मिशन- अपोलो 12 तारीख 19 नवंबर 1969 एलन एल बीन चांद पर कदम रखने वाले चौथे अंतरिक्ष यात्री थे. उन्होंने कॉनरॉड के साथ मिलकर काम किया था.

मिशन-अपोलो 14 दिनांक- 5 फरवरी 1971 एलन बी शेपर्ड चंद्रमा पर पहुंचे नाले पांचवे व्यक्ति थे. वह अपोलो 14 के मिशन कमांडर था उन्हें चांद की सतह पर अपने प्रसिद्ध गोल्फ शॉट के लिए भी जाना जाता है.

मिशन-अपोलो 14 दिनांक- 6 फरवरी 1971 एडगर डी मिशेल चांद पर पहुंचने वाले छठे व्यक्ति थे. उनके एक्सपेरिमेंट ने चांद के बारे में हमें काफी जानकारियां दीं.

मिशन- अपोलो 15 दिनांक- 31 जुलाई 197 डेविड आर. स्कॉट चांद पर कदम रखने वाले सातवें अंतरिक्ष यात्री थे. अपोलो 15 के मिशन कमांडर के रूप में उनका योगदान अहम है.

मिशन-अपोलो 16 तारीख- 21 अप्रैल 1972 जॉन डब्ल्यू यंग चांद पर चलने वाले नौंवे इंसान थे. अपोलो 16 मिशन कमांडर के रूप में उन्होंने डेसकार्टेस हाइलैंड्स की खोज पर फोकस किया.

मिशन-अपोलो 16 तारीख- 21 अप्रैल 1972 चार्ल्स ड्यूक चंद्रमा पर चलने वाले दसवें अतरिक्ष यात्री बने. अपोलो 16 मिशन के दौरान उनके काम में सतह की खोज और वैज्ञानिक प्रयोग शामिल थे.

मिशन-अपोलो 17 तारीख- 11 दिसंबर 1972 यूजीन ई. सेरनन चंद्रमा पर चलने वाले ग्यारहवें और आखिरी अंतरिक्ष यात्री थे. उनका मिशन अपोलो 17 अपोलो प्रोग्राम का अंतिम मानवयुक्त चंद्रमा लैंडिंग था.

 मिशन-अपोलो 17 तारीख- 11 दिसंबर 1972 हैरिसनएस श्मिट चांद पर पहुंचने वाले बारहवें और आखिरी अंतरिक्ष यात्री थे. चांद के भूविज्ञान को समझनें में उनका योगदान अहम था.