Apr 18, 2023, 08:12 PM IST

शादी में फेरों के दौरान लिए जाने वाले सात वचन और उनके अर्थ

Manish Kumar

हिंदुओं में शादी में फेरे लेने के साथ दुल्हा-दुल्हन सात जन्म एकसाथ निभाने का वादा करते हैं.

सात वचन, वर और वधू को एक दूसरे के कर्तव्य, अधिकारों, और अहमियत के बारे में बताते हैं.

दुल्हन होने वाले पति से वचन मांगती है कि  जीवन में तीर्थयात्रा, हवन, पूजा या अन्य कोई भी धार्मिक कार्य करते समय आप मुझे अपने साथ रखेंगे.

पहला वचन

दुल्हन पति से कहती है कि मैं आपके माता-पिता का सम्मान करूंगी पर आपको भी मेरे माता-पिता का सम्मान करना पड़ेगा तो ही मैं आपके वागमांग में आउंगी.

दूसरा वचन

दुल्हन दूल्हे से कहती है कि मैं उम्र के हर पड़ाव में आपका साथ निभाउंगी. आप भी वचन दीजिए कि आप भी सदा मेरा साथ निभाएंगे.

तीसरा वचन

दुल्हन पति से कहती है वचन दीजिए कि आप शादी के बाद परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने का दायित्व निभाएंगे.

चौथा वचन

दुल्हन दूल्हे से वचन मांगती है कि घर के कार्यों, लेन-देन और किसी अन्य चीज पर खर्चा करते समय आप मेरी भी राय लिया करेंगे.

पांचवां वचन

दुल्हन दूल्हे से वचन मांगती है कि आप कभी भी समाजिक रूप से मेरा अपमान नहीं करेंगे साथ ही खुद किसी बुरी आदत में नहीं फसेंगे.

छठा वचन

दुल्हन वचन मांगते हुए दूल्हे से कहती है कि आप हमारे प्रेम का भागीदार किसी दूसरे नहीं बनाएंगे और मेरे अलावा बाकी महिलाओं को मां-बहन की दृष्टि से देखेंगे.

सातवां वचन