Apr 17, 2023, 08:02 PM IST

पार्टनर से बार-बार होती है लड़ाई तो अपनाएं ये टिप्स, मिनटों में दूर होंगे गिले-शिकवे

Manish Kumar

 आपने कई बार सुना होगा कि जहां प्यार ज्यादा होता है वहां लड़ाई भी ज्यादा होती है.

रिलेशनशिप में ज्यादातर लड़ाई कम्युनिकेशन गैप के कारण होती है. इसलिए कितनी ही बड़ी परेशानी क्यों ना हो आप एक-दूसरे से बात करते रहें.

जब कभी रिश्तों में प्रॉब्लम आए तो उसे जल्द से जल्द सुलझाए, उस प्रॉब्लम को लड़ाई में तब्दील होने तक का वेट ना करें

किसी भी रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा जरूरी होती है रिस्पेक्ट, इसलिए कभी भी अपने पार्टनर से गुस्से में बात ना करें उन्हें प्यार दें और आदर के साथ बात करें.

कभी-ना-कभी हर रिश्ते में लड़ाइयां होती है पर जरूरी है कि झगड़ा खत्म होने के बाद आप वही पुराने प्यार भरे व्यवहार के साथ पार्टरन के साथ रहे जो रिश्ते  के शुरुआती दिनों में था.

आज की व्यस्त जीवन में हम अक्सर अपने रिश्तों को टाइम नहीं दे पाते हैं जिसके कारण रिश्तों में दूरियां आने लग जाती है. आप ऐसी गलती ना करें और अपने पार्टनर को टाइम दें.