Jun 23, 2025, 10:51 AM IST

ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय

Anamika Mishra

गर्मी हो या सर्दी चाय लवर लोग हमेशा चाय पीने के लिए तैयार रहते हैं. 

ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ ही होती है. 

लोग या तो दूध वाली चाय या फिर ब्लैक टी पीना पसंद करते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है. 

दुनिया की सबसे महंगी चाय का नाम दा होंग पाओ चाय है. 

ये चाय चीन के वुई माउंटेन्स में मिलती है. 

इस चाय की कीमत लगभग 10 करोड़ से भी से भी ज्यादा है.