May 23, 2025, 05:55 AM IST
Window AC या Split AC, सबसे अच्छा कौन सा है?
Aman Maheshwari
गर्मी अपने चरम पर है ऐसे में राहत के लिए लोग पंखा, कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं.
इस भीषड़ गर्मी में राहत के लिए एयर कंडीशनर खरीदारी बढ़ गई है.
आप भी एसी खरीद रहे हैं तो विंडो एसी और स्प्लिट एसी कौन सा खरीदना अच्छा रहेगा. इन दोनों में कौन सा एसी अच्छा होता है चलिए जानते हैं.
एक्सपर्ट्स की मानें तो कूलिंग के लिए स्प्लिट एसी अच्छा होता है. यह जल्दी कमरे को ठंडा कर देता है और कूलिंग लंबा समय तक चलती है.
स्प्लिट एसी लेने पर आपकी बिजली की खपत भी कम होगी. कूलिंग कैपेसिटी ज्यादा और एसी लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो स्प्लिट एसी बेस्ट है.
विंडो एसी से आवाज बहुत आती है इसे लगाने के लिए कमरे में खिड़की होना जरूरी है. विंडो एसी में बिजली की खपत अधिक होती है.
विंडो एसी की कूलिंग कैपेसिटी कम होती है हालांकि, यह सस्ता हो सकता है. लेकिन कूलिंग कैपेसिटी के लिहाज से यह घाटे का सौदा साबित होगा.
Next:
Shubman Gill की तरह प्रिंस बनने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें
Click To More..