May 24, 2025, 02:28 PM IST

फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए गुथा हुआ आटा? ये है डरवनी वजह

Sumit Tiwari

हमने अक्सर देखा होगा कि लोग रोटी बनाने के बाद जो आटा बच जाता है उसे फ्रिज में रख देते हैं. 

लेकिन क्या आप जातने है कि फ्रिज में आटा रखना सही नहीं होता है. 

इसके पीछे का धार्मिक कारण ये है कि बचा हुआ आटा फ्रिज में रखने पर नकारात्मक ऊर्जा आती है.

वहीं इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण है कि इसमे कई तरह के बेक्टेरिया उतपन्न हो जाते हैं. 

ये बैक्टेरियां और हानिकारक रोगाणु अपने सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. 

लंबे समय तक फ्रिज में रखा आटा पाचन संबंधी समस्याएं भी उतपन्न कर सकता हैं. 

फ्रिज में रखे आटे का स्वाद में बदलाव भी देखा जा सकता हैं. वासी आटे का स्वाद अच्छा नहीं होता.