क्यों नहीं होंगे प्रेमानंद महाराज के अब रात में दर्शन?
Ritu Singh
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन अब अनिश्चितकाल तक नहीं होंगे. इसका ऐलान महाराज जी के आश्रम ने कर दिया है.
प्रेमानंद महाराज के दर्शन के व्याकुल लोगों के लिए ये एक दुखदाई खबर है कि अब वह रात्रि पदयात्रा में शामिल नहीं होंगे.
प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ये संदेश दिया गया है कि अब महाराज के पदयात्रा में दर्शन नहीं होंगे.
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के देर रात भ्रमण और राधा कैली कुंज में दर्शन के कार्यक्रम को अनिश्चितकालीन समय के लिए रोक दिया गया है.
उनके अनुयायियों के द्वारा बताया गया है कि उनका स्वास्थ्य ठीक न रहने की वजह से फैसला लिया गया है.
सूचना कुछ इस प्रकार से है- राधे राधे ! श्री हरिवंश !
पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती भीड़ को देखते हुए महाराज जी की रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई है.
बता दें कि प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए हर दिन लाखों की तादाद में भक्त वृंदावन पहुंचते हैं.
और रात से ही सड़क किनारे महाराज जी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
सुबह जब प्रेमानंद महाराज पदयात्रा पर निकलते थे, तब भक्त उनके दर्शन करते थे. हालांकि अब भक्त दर्शन नहीं कर पाएंगे.