Feb 12, 2025, 08:04 AM IST
ताजमहल के चारों तरफ क्यों लगी है तुलसी?
Ritu Singh
क्या आपको पता है कि ताजमहल स्मारक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित ताज नेचर वॉक है और...
यहां ताजमहल के चारों ओर तुसली के पौधे लगाए गए हैं.
ताजमलह के चारो तरफ तुलसी के पौधे लगाने का एक बड़ा और जूरूरी कारण हैं.
असल में लसी में यूजेनॉल नाम का कार्बनिक योगिक होता है, जो वायु प्रदूषण कम करने में मदद करता है.
ताजमहल को पॉल्यूशन से हो रहे नुकसान से बचाने के लिए तुलसी के पौधे करीब 80, हजार लगाए गए हैं.
तुलसी कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड, और सल्फ़र डाईऑक्साइड जैसी ज़हरीली गैसों को सोखती है.
तुलसी के पौधे से निकलने वाले ओजोन और ऑक्सीजन की वजह से हवा साफ़ होती है.
साथ ही तुलसी के पौधे से निकलने वाली ओजोन गैस, सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाती है.
तुलसी में मौजूद यूजेनॉल नाम का कार्बनिक योगिक, मच्छर, मक्खी, और कीड़े भगाता है.
Next:
कुत्तों को भूलकर भी न खिलाएं ये 5 चीजें
Click To More..