Jun 22, 2025, 01:11 PM IST

हर हिल स्टेशन पर होती है Mall Road, लेकिन क्यों? बेहद रोचक है वजह

Aman Maheshwari

शिमला, मनाली या नैनीताल लगभग हर हिल स्टेशन पर मॉल रोड जरूर होती है. मॉल रोड पर मार्केट होती है जो खाने पीने की चीज और सामान मिलता है.

पहाड़ों पर मॉल रोड पर देर रात तक चहल-पहल रहती है. हर हिल स्टेशन और टूरिस्ट प्लेस पर मॉल रोड होती है ऐसे में सवाल उठता है कि, ऐसा क्यों है?

हर हिल स्टेशन पर मॉल रोड क्यों होती है. इसके नाम के पीछे क्या वजह है. भारत में गर्मी से बचने के लिए अग्रेज पहाड़ों पर रहते थे.

18वीं सदी में अग्रेजों ने पहाड़ों पर रहना शुरू किया तब उन्होंने ही पहाड़ों पर मॉल रोड स्थापित किए थे. इन रोड़ों पर रेस्टोरेंट, दुकानें हुआ करती थीं.

मॉल रोड का नाम अग्रेजों ने नियम के मुताबिक रखा था. ब्रिटिश मिलिट्री ने इस रोड को यह खास नाम "मॉल रोड" दिया था.

उस समय इस रोड़ के एक तरफ शादीशुदा अफसर और दूसरी तरफ अविवाहित अफसर रहते थे. मॉल रोड इसे शॉर्ट फॉर्म में कहते हैं.

इस रोड का नाम मैरिड अकॉमोडेशन एंड लिविंग लाइन रोड था. जिसे बाद में MALL Road कहा जाने लगा. भारत में शिमला के मॉल रोड को सबसे खूबसूरत माना जाता है.