प्रेमानंद महाराज पूरे दिन में कितना खाना और पानी ले सकते हैं?
Ritu Singh
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज की दोनों ही किडनियां फेल हैं और इस कारण उनका हर दूसरे दिन डायलिसिस होती है.
क्या आपको पता है कि महाराज पूरे दिन में कितना खाना खा पाते हैं और अब खाने के बाद उनके पानी पीने की लिमिट भी तय हो गई है.
प्रेमानंद महाराज पूरे दिन में केवल आधी रोटी - सब्जी लेते हैं.
एक वीडियो में वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अब वह पानी भी काफी मुश्किल से पी पाते हैं.
डायलिसिस होने की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें पूरे दिन में आधा गिलास पानी पीने की सलाह दी है.
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्रवचन के दौरान बोलने पर उन्हें प्यास लगती है. लेकिन पानी पीने की मनाही होने की वजह से वो पानी नहीं पी पाते हैं.
ऐसे में वह गीला कपड़े से अपने होंठ को पोंछते रहते हैं ताकि उनका मुंह सूखने से बच सके.
प्रेमानंद महाराज ने बताया 'कभी उनके पानी पीना होता है ते एक छोटे से पात्र से पीते हैं. उनके पास जो पात्र है, वह चाय वाली कुल्हड़ से भी छोटा है.
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि दोबारा पानी मांगने पर उनके अनुयायी संकोच करते हुए पानी देते हैं.
लेकिन जब वो तीसरी बार पानी मांगते हैं तो ये लोग देने से साफ मना कर देते हैं. ऐसे में उनके पास सिर्फ गीले पानी के कपड़े का सहारा होता है.
बता दें कि क्रोनिक किडनी रोग या किडनी डैमेज होने पर लिक्विड लेना मना होता है. क्योंकि किडनी शरीर में तरल पदार्थ को संतुलित करने में सक्षम नहीं होती हैं.