Sunscreen लगाने के बाद चेहरा काला क्यों लगने लगता है?
Aditya Katariya
गर्मियों में, कई लोग अपने चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों और टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे में कई बार लोगों की शिकायत होती है कि सनस्क्रीन लगाने के बाद उनका चेहरा थोड़ा काला या बेजान सा दिखने लगता है.
आइए यहां जानते हैं कि सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरा काला दिखने का क्या कारण हो सकता है.
सनस्क्रीन में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है जो त्वचा पर एक परत बनाते हैं, जिसका रंग कभी-कभी सफेद या राख जैसा हो सकता है, जिससे त्वचा का रंग फीका दिखने लगता है..
कुछ सनस्क्रीन हवा के संपर्क में आने पर ऑक्सीडाइज हो जाते हैं, जिससे उनका रंग थोड़ा बदल जाता है और त्वचा पर वे गहरे या काले रंग के दिखाई देते हैं.
पसीना, धूल और प्रदूषण भी चेहरे पर लगाई गई सनस्क्रीन की परत पर चिपक सकते हैं, जिससे त्वचा काली दिखने लगती है.
चेहरे पर कम सनस्क्रीन लगाने या फिर नियमित रूप से न लगाने से टैनिंग को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता, जिससे चेहरे के कई हिस्सों के रंग में अंतर आ सकता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.