May 23, 2025, 01:55 PM IST

जींस में छोटी जेब क्यों होती है?

Aditya Katariya

जींस में दाहिनी बड़ी जेब के ऊपर एक छोटी जेब होती है.

इसे देखकर अक्सर लोग सोचते हैं कि इसका क्या इस्तेमाल होता है. तो आइए यहां जानते हैं कि जींस में छोटी सी जेब क्यों दी जाती है.

जींस की इस छोटी जेब को वॉच पॉकेट और कॉइन पॉकेट भी कहा जाता है.

यह छोटी पॉकेट 19वीं सदी में पॉकेट घड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई थी. उस समय कलाई की घड़ियों का प्रचलन इतना नहीं था और लोग घड़ियां अपनी जेबों में ही रखते थे.

लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी ने 1873 में अपनी पहली जींस में यह छोटी जेब शामिल की थी. 

जब पॉकेट घड़ियां कम लोकप्रिय हो गईं, तो इन छोटी जेबों का इस्तेमाल छोटे सिक्के रखने के लिए किया जाने लगा.

आज भी लोग इसमें चाबियां, लाइटर, ईयरबड या कोई भी अन्य छोटी चीजें रखते हैं जो आसानी से मिल जाती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है, डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.