Feb 8, 2025, 06:27 AM IST

प्रेमानंद महाराज से क्यों नाराज हैं वृन्दावन की महिलाएं?

Ritu Singh

प्रेमानंद महाराज के दर्शन को लोग व्याकुल रहते हैं लेकिन वृंदावन की कुछ महिलाएं उनसे नाराज हैं. 

नाराजगी का आलम ये है कि वे सड़कों पर तख्तियां लेकर विरोध प्रर्दशन तक करने लगी हैं.

ये महिलाएं इन तख्तियों पर लिखा है "कौन-सी भक्ति, कौन -सा दर्शन ..ये तो है केवल शक्ति प्रदर्शन, जैसा लिखकर विरोध कर रही हैं,

ये महिलाएं प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध कर रही हैं, क्यों और इसके पीछे कारण क्या है चलिए जान लें.

असल में जब प्रेमानंद महाराज रात 2 बजे अपने सहयोगियों संग वृंदावन की पदयात्रा करते हैं तो भक्त तेज आवाज में भजन बजाते हैं, 

कभी पटाखे फोड़े जाते हैं और शोर मचाते श्रद्धालु चलते हैं जिससे एनआरआई कॉलोनी के लोगों को परेशानी होती है. पदयात्रा के रास्ते में ही ये कॉलोनी पड़ती है. 

इससे लोगों की नींद खराब होती है और बीमार और बच्चे ज्यादा परेशान होते हैं. कामकाजी लोगों की नींद पूरी नहीं होती. 

हालांकि बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने पहले भी ये चेतवानी भक्तों को दी थी कि अगर वो शोर और भगदड़ मचाएंगे तो वह दर्शन देना बंद कर देंगे. 

प्रेमानंद महाराज ने इशारे में ही बता दिया कि वह ऐसी स्थिति में भक्तों से दूर हो जाएंगे और अगर भक्त नहीं संभले तो उनको कुछ न कुछ ऐसा खामियाजा भुगतना होगा जो ठीक नहीं होगा.