Nov 19, 2024, 04:18 PM IST
इस राज्य में कपल सबसे ज्यादा लेते हैं तलाक
Ritu Singh
क्या आपको पता है कि भारत के किन राज्यों में शादियां सबसे कम चलने का रिकॉर्ड है.
हाल के वर्षों में भारत में तलाक की दर में वृद्धि हुई है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे कुछ शहरों में तलाक की दर 30% से भी ज़्यादा है.
इस लिस्ट में कौन सा राज्य तलाक लेने वालों में टॉप पर है चलिए जानें.
महाराष्ट्र 18.7% तलाक दर के साथ महाराष्ट्र देश में पहले स्थान पर है.
कर्नाटक 11.7% तलाक दर के साथ कर्नाटक इस सूची में दूसरे स्थान पर है.
पश्चिम बंगाल 8.2% तलाक दर के साथ सूची में तीसरे स्थान पर है.
दिल्ली 7.7% तलाक दर वाले राज्यों की सूची में दिल्ली चौथे स्थान पर.
तमिलनाडु 7.1% की तलाक दर के साथ 5वें स्थान पर है.
6.7 तलाक दर के साथ तेलंगाना में छठे स्थान पर है.
केरल 6.3% की तलाक दर के साथ केरल 7वें स्थान पर है.
Next:
ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए अपनाएं सुबह की ये 7 आदतें
Click To More..