Feb 10, 2025, 10:35 AM IST
कौन-सी दाल इंसान का मांस खाती है?
Ritu Singh
क्या आपको पता है एक दाल ऐसी है जो इंसान का मांस खाती है.
ये सवाल आईएएस के इंटरव्यू में भी पूछा गया था.
हिंदू धर्म को मानने वाले और वेजिटेरियन लोग भी इस दाल को खाने से बचते हैं.
खास बात ये है कि ये दाल सबसे पौष्टिक और सुपाच्य मानी गई है और मरीज से लेकर बच्चों तक को दी जाती है.
आखिर जब ये दाल बेहद हेल्दी होती है तो ये मांस खाने वाली दाल कैसे हुई. चलिए पहले ये जानें कौन सी दाल है ये.
ये दाल है मूंग की और अधिकतर घरों में ये दाल खाई जाती है.
असल में हरी मूंग दाल में एक विशेष प्रकार का प्रोटीन पाया जाता है, जो हमारे शरीर के अंदरूनी हिस्सों के गंदे मांस को खत्म करती है.
य
ये दाल मोटे लोगों के शरीर में जमी चर्बी को खाती है इससे ये वेट लॉस के लिए बेस्ट मानी जाती है.
शरीर को सुडौल बनाती है और हाई ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करती है.
हरी मूंग की दाल में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है.)
Next:
इस विटामिन की कमी से समय से पहले आता है बुढ़ापा?
Click To More..