May 21, 2025, 07:14 PM IST
बारिश और उमस में किस मोड पर चलाए AC?
Aman Maheshwari
भीषड़ गर्मी से राहत के लिए लोग कूलर, पंखे और एसी का सहारा लेते हैं.
इन दिनों गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है. ऐसे में एसी की ठंडी हवा ही गर्मी को मात दे पाती है.
अब बारिश का मौसम में शुरू हो गया है. पिछले कई दिनों बारिश हुई है. ऐसे में मानसून में एसी किस मोड और टेम्परेचर पर चलाएं.
अगर वातावरण में नमी अधिक है तो एसी की हवा में मौजूद नमी परेशान कर सकती है. इसलिए एसी को ड्राई मोड पर चलाना चाहिए.
ड्राई मोड पर एसी चलाने से यह हवा से नमी को हटाता है और कमरा अधिक ठंडा रखता है.
आपको बारिश और उमस वाले मौसम में एसी का तापमान 24°C से 26°C के बीच ही रखना चाहिए.
अधिक ठंडक महसूस होने पर आप 28°C तक टेम्परेचर पर भी एसी चला सकते हैं. इससे बिजली बिल भी कम आता है.
Next:
बालों को घना-मजबूत बनाएंगे ये तेल, गर्मियों में ऐसे करें इस्तेमाल
Click To More..