ये है भारत की सबसे पुरानी ट्रेन, जो आज भी चलती है?
Ritu Singh
भारत में प्रतिदिन लगभग 3,000 एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलती हैं, जिनमें अनगिनत लोग सफर करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली यात्री रेलगाड़ी कब, किस रेलवे लाइन पर और किस शहर में चली थी?
भारत की पहली रेलगाड़ी भारत में रेलगाड़ियों का इतिहास 160 वर्ष से भी अधिक पुराना है, पहली यात्री रेलगाड़ी 16 अप्रैल 1853 को पोरबंदर से मुंबई के थाने तक चली थी.
स ऐतिहासिक रेलगाड़ी ने भारत में रेल सेवाओं की शुरुआत की, जो तब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन गया है.
क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आप जिस रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे हैं उसकी उम्र कितनी है? यह देश की सबसे पुरानी रेलगाड़ी हो सकती है या नवीनतम मॉडलों में से एक हो सकती है.
आज आपको उस ट्रेन के बारे में बताएंगे जो पिछले 150 सालों से चल रही और सबसे डिमांडिंग ट्रेन है.
हावड़ा-कालका मेल को भारत की सबसे पुरानी यात्री रेलगाड़ी होने का गौरव प्राप्त है, जिसकी सेवा 158 वर्ष पहले शुरू हुई थी.
यह रेलगाड़ी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हावड़ा को हरियाणा के पंचकूला जिले के कालका शहर से जोड़ती है.
हावड़ा और दिल्ली के बीच चलने वाली पहली ट्रेन हावड़ा-पेशावर एक्सप्रेस थी, जो 1 जनवरी 1866 को चली थी. बाद में 1891 में इसे दिल्ली से कालका तक विस्तारित किया गया.