हिंदू धर्म में इन जानवरों का मीट खाना पाप माना गया है
Ritu Singh
हिंदू धर्म में कुछ जानवरों और पक्षियों का मांस खाना प्रतिबंधित है.
चलिए जानें हिन्दुओं को कौन से पशु-पक्षी नहीं खाने चाहिए? अगर आप इसे खाएंगे तो क्या होगा?
हालांकि हिंदू धर्म में सात्विक खाने पर जोर दिया जाता है लेकिन मांसाहार हिंदू भी खाते हैं लेकिन...
हिंदू धर्म में कुछ जानवर या पक्षी का मांस खाना घोर पाप की श्रेणी में गिना गया है.
हिंदू धर्म में घोड़े, कुत्ते, गाय, सांप, मानव मांस और सूअर का मांस खाना प्रतिबंधित है. धर्म कहता है कि ऐसे जानवरों का मांस खाना महापाप है .
इनके अलावा हिंदू धर्म में शेर, हरिण, हिरण और पवित्र पक्षियों जैसे हंस, मोर, उल्लू आदि का मांस खाना घोर पाप माना जाता है .
ऐसे पशु-पक्षियों का मांस खाने से व्यक्ति पाप का भागीदार बन जाता है. न केवल इस जीवन में, बल्कि मृत्यु के बाद और अगले जन्म में भी नरक की यातना भोगनी पड़ेगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)