Jun 4, 2025, 08:55 AM IST
यूरिक एसिड बढ़ते ही शरीर के इन अंगों में दर्द होता है शुरू
Ritu Singh
शरीर में यूरिक एसिड या ब्लड में यूरिया का बढ़ना अलग-अलग है लेकिन दोनों के बढ़ने के संकेत लगभग एक से होते हैं.
शरीर में जब भी प्यूरीन का लेवल हाई होता है शरीर में दर्द शुरू हो जाता है. प्यूरीन बढ़ना यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत है.
वहीं, ब्लड में यूरिया तब बढ़ता है जब किडनी खराब हो, निर्जलीकरण, अत्यधिक प्रोटीन का सेवन किया जाता है .
चलिए जानें क्या संकेत इन दोनों के बढ़ने पर शरीर देता है.
अगर आपके कोहनी, उंगली के जोड़ों, कंधे या कमर के साथ पैर के घुटने और अंगूठे में दर्द है...
तो समझ लें शरीर में यूरिक एसिड या यूरिया का लेवल हाई है. कई बार यूरिक एसिड ज्यादा होने से स्टोन भी बनन लगता है.
वहीं, यूरिया और यूरिक एसिड अधिक होने लगे तो शरीर में गंदे पानी का जमाव होने लगता है, जिससे...
शरीर में सूजन बढ़ती है. खासर पैर और पैर के पंजों में.
Next:
बालों को घना-मजबूत बनाएंगे ये तेल, गर्मियों में ऐसे करें इस्तेमाल
Click To More..