Jan 19, 2025, 07:58 AM IST
महाकुंभ में स्नान कब बन सकता है जानलेवा?
Ritu Singh
महाराष्ट्र के सोलापुर नगर निगम के पूर्व महापौर महेश कोठे का प्रयागराज के महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान मौत हो गई.
महेश जी ने मकर संक्रांति पर संगम में शाही स्नान किया, जिसके बाद ठंड के कारण उनका खून जम गया और उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
अगर आप भी कुंभ स्नान के लिए संगम तट पर कल्पवास कर रहे या जाने वाले हैं तो कुछ बातों का स्नान से पहले ध्यान जरूर दें.
महाकुंभ संगम तट पर लगा है और ठंड अपने चरम पर है और पानी और हवा के साथ शरीर को गर्म रखने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में अगर आप जरा सी लापरवही बरतते हैं तो स्नान के दौरान खतरा मंडराता रहेगा.
चलिए जाने कब ठंड में नदी या कुंभ में स्नान करना जानलेवा बन सकता है.
अगर आप हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल के साथ हार्ट या स्ट्रोक के मरीज हों. ऐसे में आपके लिए भोर में स्नान करना जानलेवा बन सकता है.
इसलिए कुंभ में जाने से पहले हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल के साथ हार्ट और चेस्ट का चेकअप करा लें.
अगर आप सूरज निकलने से पहले स्नान करते हैं और काफी देर तक शरीर को ठंडा रखते हैं तो आपके लिए स्नान खतरनाक हो सकता है.
अगर संगम में जाते ही सीधे डुबकी लगाते हैं तो खतरा रहेगा. पहले पैर फिर हाथ और उसके बाद कंधे पर पानी डालें. काफी देर बाद सिर पर पानी डालें.
स्नान के तुरंत बाद गर्म कपड़े नहीं पहनते या या आग नहीं सेंकते तो भी खतरा रहेगा.
स्नान के बाद शिविर के अंदर कुछ देर रहें, शरीर को गर्म करें और उसके बाद बाहर निकलें.
सुबह उठते ही, शिविर के बाहर न निकलें. गर्म शरीर को पहले धीरे-धीरे ठंडा होने दें.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..