May 17, 2025, 06:40 PM IST
औरतों को तलाक के बाद क्या करना चाहिए?
Saubhagya Gupta
भारतीय समाज में शादी बेहद अहम और खूबसूरत रिश्ता होता है जो जन्मों- जन्मों के लिए होता है.
हालांकि आज के दौर में कपल्स के बीच अलगाव के मामले तेजी से बढ़े हैं. डिवोर्स या तलाक होना सामान्य होता जा रहा है.
कई बार कुछ गलतफहमियों, बिगड़ी परिस्थितियों से रिश्ता कमजोर हो जाता है और कपल एक दूसरे से दूर जाने का फैसला ले लेते हैं.
अब सवाल ये उठता है कि औरतों को तलाक के बाद क्या करना चाहिए और खुद की लाइफ को कैसे सरल बनाना चाहिए.
तलाक के बाद दुख, गुस्सा और तनाव स्वाभाविक है. ऐसे में खुद को भावनात्मक रूप से ठीक करने का समय दें.
अगर बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव है, तो किसी काउंसलर या थेरपिस्ट से मदद लें.
सकारात्मक सोच रखना जरूरी है. ये मानें कि तलाक अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है.
तलाक के कागज, जमीन-जायदाद, बच्चों की कस्टडी, और गुजारा भत्ता की शर्तों को अच्छे से समझें.
अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें, बैंक अकाउंट अपने नाम से खुलवाएं या अपडेट करें.
अगर आप काम नहीं करती थीं, तो नौकरी, बिजनेस या स्किल डिवेलपमेंट की तरफ ध्यान दें.
Next:
खराब नीयत वालों में होती हैं ये 5 आदतें
Click To More..