Feb 10, 2025, 01:44 PM IST
हाथ-पैरों में दिखते हैं ब्लड शुगर बढ़ने के ये 7 संकेत
Ritu Singh
टाइप डायबिटीज में जब ब्लड ग्लूकोज लेवल हाई होता है तो उसके शुरुआती संकेत हाथ और पैर के साथ तलवे और हथेलियों में दिखते हैं.
क्या हैं ये संकेत जान लें ताकी आपको तुरंत पता चल सके की आपका ब्लड शुगर लेवल हाई हो रहा है.
मेयो क्लिनिक के अनुसार डायबिटिक न्यूरोपैथी अक्सर पैरों में नसों को नुकसान पहुंचाती है जिससे पैरो सुन्नाहाट और झनझनाहट होती है.
अगर शुगर लेवल 400 पार हो तो ये हाथ में सुन्नाहाट और झुनझुनी होने लगती है.
पैर और हाथ के तलवों में अगर बहुत जलन हो तो समझ लें शुगर लेवल हाई हो रहा है.
पैरों की उंगलियों में और स्किन में दरार या गहरे घाव होने लगें या खुजली बढ़ जाए तो सतर्क हो जाएं.
वेबएमडी के अनुसार कॉर्न्स पैर के अंगूठे के बोन वाले एरिया में या पैर की उंगलियों के बीच गांठ सा महसूस होना.
शुगर बढ़ने पर पैर की उंगलियों के नाखून पीले-भूरे और मोटे और भंगुर हो जाते हैं.
अगर हथेली की चमड़ी मोटी और खुजली करने लगे तो भी ये शुगर बढ़ने का संकेत होता है.
Next:
सुबह अखबार पढ़ने की आदत डालने के 7 आसान तरीके
Click To More..