May 20, 2025, 05:37 PM IST

बुरी संगत से जीवन पर पड़ता है ये असर

Jyoti Verma

बुरी संगत में आकर अक्सर लोग गलत आदतों में फंस जाते हैं और अपनी लाइफ बर्बाद करे लेते हैं. 

बुरी संगत में आने के बाद अक्सर लोग नशा, चोरी, और अन्य गलत आदतों में आ जाते हैं. 

गलत संगत में आने के बाद अक्सर व्यक्ति का सामाजिक बुराइयों का भी शिकार होता है. 

गलत संगत में आने के बाद अक्सर दिमाग में विचार भी गलत आते हैं.

साथ ही गलत संगत वालों के संपर्क में आने से लोग बदतमीजी से बात करते हैं और बड़ों के साथ ढंग से पेश नहीं आते हैं.

गलत संगत में आने से करियर में भी नुकसान होता है.

गलत संगत वाले लोग अक्सर आपको आपके परिवार के खिलाफ भड़काते हैं और गलत चीजों में बढ़ावा देते हैं. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.