Oct 14, 2024, 09:40 PM IST
बच्चा कंसीव करने के लिए क्या होनी चाहिए महिलाओं की सही उम्र
Rahish Khan
शादी के बाद सबसे पहला सवाल ये आता है कि पहला बेबी कब प्लान करना चाहिए.
लेकिन यह बात शादी पर निर्भर करती है. शादी के समय विवाहित युगल की उम्र कितनी है.
ज्यादातर महिलाएं 30 साल से पहले बच्चा पैदा करना सही समझती हैं. हालांकि, कुछ इसके बाद प्लान करती हैं.
लेकिन बच्चा पैदा करना महिला की शारीरिक क्षमता और लाइफस्टाइल पर भी निर्भर करता है.
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो प्रेग्नेट होने के लिए उम्र सबसे जरूरी फैक्टर होता है.
महिला की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, उसके कंसीव करने के चांसेस तेजी से कम होने लगते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, 24 से 30 साल के बीच बच्चे पैदा करने की सबसे आइडियल एज होती है.
इस दौरान कंसीव करना आसान होता है और किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होती है.
Next:
Virat Kohli क्यों नहीं पीते हैं शराब?
Click To More..