May 12, 2025, 04:42 PM IST

रिलेशनशिप में क्या होता है 'डेल्युजनशिप'? 

Abhay Sharma

बदलते समय के साथ अब लोगों के लिए प्यार और मोहब्बत के मायने भी बदल रहे हैं, यही वजह है कि रिलेशनशिप में नए-नए ट्रेंड भी देखने को मिल रहे हैं. 

इन्हीं में से एक है 'डेल्युजनशिप', यह टर्म आजकल काफी ट्रेंड में आ गया है. आइए जानते हैं डेल्युजनशिप होता क्या है... 

बता दें कि डेल्युजनशिप एक ऐसी परिस्थिति है जिसमें व्यक्ति असल जिंदगी को लेकर भ्रम में जीने लगता है. 

भ्रम जैसे की उसका क्रश सच में उसके साथ रिलेशनशिप में है या फिर उसे पसंद करता है. काफी लोग इसे एक तरफा प्यार या फैंटसी मानने लगते हैं. 

लेकिन डेल्युजनशिप इन दोनों से बिल्कुल अलग है. डेल्युजनशिप में व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति को पूरी तरह से अपना मानकर बैठा होता है. 

वहीं एक तरफा प्यार में व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में होता है, जिसके दिल में उसके लिए फीलिंग होती ही नहीं है. ये भ्रम में नहीं होते हैं. 

डेल्युजनशिप मेंटल हेल्थ के लिए भी खतरनाक होता है, क्योंकि इस स्थिति में व्यक्ति ओवरथिंकिंग करने लगता है और सामने वाले को पाने की कोशिश में गलत कदम उठा सकता है. 

इससे बाहर निकलने के लिए जरूरी है कि अपनी फीलिंग के बारे में अपने क्रश से जरूर बात करें, जिससे आपके मन में उनको लेकर कोई उम्मीद और पछतावा न रहे.