May 1, 2024, 05:54 AM IST

पुरुषों में ब्लड प्रेशर बढ़ने के क्या हैं संकेत?

Ritu Singh

हाई ब्लड प्रेशर में ब्लड वेसेल्स की दीवारों पर दबाव बना रहता है जिससे हार्ट को ब्ल पंप करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है.

इसके कारण हार्ट पूरे ब्लड ठीक से पंप नहीं कर पाता है. ऐसे होने पर पुरुषों के शरीर पर क्या संकेत दिखता है? जान लें.

सीने में दर्द हाई ब्लड प्रेशर के शुरुआती लक्षणों में से एक है.

लगातार सिरदर्द होना. सिरदर्द के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर भी सिरदर्द का एक कारण हो सकता है.

बार-बार सांस फूलना और सांस लेते समय सीने में दर्द होना हाई ब्लड प्रेशर का लक्षण हो सकता है.

लिंग में तनाव का कम होना सबसे बड़ा संकेत है.

नाक से खून आना कई बार पुरुषों में ही दिखता है जो ब्लड प्रेशर हाई होने कारण होता है.

धुंधला दिखना भी हाई ब्लड प्रेशर का संकेत है लेकिन ये महिलाओं में भी कई बार होता है.

इनमें से कोई भी संकेत अगर परेशान कर रहे तो तुरंत ब्लड प्रेशर चेक करा डॉक्टर ले मिलें.