May 26, 2024, 03:36 PM IST

शरीर में होने लगे ये दिक्कत तो समझ लें लग गई है लू, हीट स्ट्रोक के लक्षण ये रहे 

Ritu Singh

हीट स्ट्रोक यानी लू लगने पर शरीर में कई तरह के संकते दिखने शुरू होते हैं.

समय रहते इन संकेतों को पहचान लिया जाए तो जान जाने का खतरा कम हो सकता है.

लू लगने पर क्या-क्या दिक्कतें होती हैं, चलिए जान लें.

अगर आपको लू लगेगी तो सबसे पहला लक्षण आपको प्यास लगना, मुंह सूखना फील होगा.

इसके साथ ही अचानक से सिर में दर्द, तेज पसीना आने लगेगा. 

शरीर निढाल होगा और कमजोरी आने से शरीर से नियंत्रण खोना सा महसूस होगा.

चक्कर आना, मितली या उल्टी के साथ दस्त भी लग सकते हैं.

 मांसपेशियों में ऐंठन के साथ-साथ शरीर गर्म हो जाता है.

भ्रम, दौरा या चेतना की हानि हो सकती है

 घबराहट, अधिक पसीना आना और बेहोश होना लू लगने का गंभीर सकेत होता है.