May 24, 2024, 02:35 PM IST

करियर और प्यार, कैसे करें दोनों को बैलेंस? Vikas Divyakirti से जानिये

Aman Maheshwari

यूपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति अपने छात्रों और युवाओं को लाइफ जीने से जुड़े टिप्स बताते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि, छात्रों का अक्सर सवाल होता है कि करियर और प्यार में बैलेंस कैसे करना चाहिए. उन्होंने इसका बड़ा ही इंटरेस्टिंग जवाब दिया है.

उन्होंने कहा, सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात है कि करियर बनाने और प्रेम करने के लिए एक ही उम्र होती है. दोनों ही चीज ऐसी है जो फोकस मांगती हैं.

ऐसे में प्यार और करियर के बीच संतुलन कैसे बिठाएं यह एक बड़ी समस्या है. लेकिन अगर प्यार गहरा हो गया है रहा नहीं जा रहा है तो पहले प्रेम कर लेना चाहिए फिर करियर पर फोकस करें.

मुझे पूरा यकीन है कुछ दिन प्यार करने के बाद लगेगा कि अब कुछ और ही कर लिया जाए. प्रेम केवल चेहरे की चमक, अदाएं और मेकअप वाले चेहरे को देखकर हुआ है.

ऐसा प्रेम 20-25 दिन से ज्यादा टिकेगा नहीं. अगर प्रेम के नाम पर आकर्षण हुआ है तो आप जल्दी ही इससे मुक्ति पा लेंगे.

अगर आपका प्यार सच्चा है तो यह आपको पढ़ने से रोकेगा नहीं. सच्चा प्यार कभी भी आपके करियर में बाधा नहीं बनेगा.