Jun 22, 2025, 12:56 PM IST

मानसून में झड़ते बालों के लिए रामबाण है ये तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

Jyoti Verma

झड़ते बालों की समस्या से लोग काफी परेशान हैं और मानसून आते ही अक्सर ये समस्या बढ़ जाती है.

हालांकि इस मौसम में अगर आप अपने बालों को झड़ने से बचाना चाहते हैं तो ये एक तेल का सही तरीके से इस्तेमाल करने से फायदा मिलेगा.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं नारियल के तेल की. जिसमें आप अगर कुछ चीजें मिलाकर लगाएंगे तो आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे. 

नारियल के तेल में प्याज, मेथी दाना और रोजमैरी लीव्स मिलाकर हल्की आंच पर गैस पर गर्म कर लें.

इसके बाद कांच की बोतल में स्टोर करके धूप में रख दें.

इस तेल को बाल धोने से आधा या एक घंटा पहले बालों की जड़ों में अप्लाई करें और फिर शैम्पू से बाल धो लें.

ऐसा करने से आपके बाल धीरे-धीरे झड़ना बंद हो जाएंगे.

इन सभी के अलावा अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखें. खाने में हरी सब्जियां, दाल, प्रोटीन भरपूर मात्रा में ले जो कि बालों को फायदा पहुंचाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.