Oct 1, 2024, 10:40 AM IST
जोड़ों में जमा यूरिक एसिड पिघलकर मोम हो जाएगा इस चटनी से
Smita Mugdha
शरीर में अगर यूरिक एसिड जमा हो जाए, तो जोड़ों में दर्द की समस्या आम है.
यूरिक एसिड की समस्या हो, तो घर में बनाई कुछ चटनियों से भी बहुत आराम मिल सकता है.
जोड़ों के दर्द में लहसुन खाने से फायदा मिलता है, ये बात तो हम सब जानते ही हैं.
यूरिक एसिड की समस्या में लहसुन और गुड़ की बनाई चटनी से बहुत फायदा मिलता है.
लहसुन, काली मिर्च और गुड़ को मिलाकर बनाई हुई चटनी का इस्तेमाल करने से इसमें फायदा मिलता है.
कच्चे लहसुन की कलियों को पुराने गुड़ के साथ मिला लें, इसमें काली मिर्च, नमक डालकर चटनी बना लें.
लहसुन-गुड़ की यह चटनी खाने में काफी स्वादिष्ट होती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है.
लहसुन और गुड़ की यह चटनी घरेलू नुस्खा है और जोड़ों के दर्द में बहुत फायदेमंद है.
यहां सामान्य जानकारी दी गई है और इसे मेडिकल एक्सपर्ट की राय न समझें.
Next:
फैट कटर और एंटी प्यूरिन से भरी हैं ये पत्तियां, सुबह चबाते ही दूर होंगे ये 7 रोग
Click To More..