Jun 19, 2025, 09:38 PM IST
इन आदतों से झटपट सुधरेगी बच्चे की हैंडराइटिंग
Anamika Mishra
कई पेरेंट्स अपने बच्चों की खराब हैंडराइटिंग को लेकर परेशान रहते हैं और उसे ठीक करने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं.
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे, आपके बच्चे की हैंडराइटिंग अच्छी हो जाएगी.
कई बार बच्चों की हैंडराइटिंग इसलिए खराब होती है, क्योंकि वे शब्दों पर फोकस नहीं कर पाते हैं, यानी कि वे सही तरह से शब्द को नहीं लिख पाते हैं.
बचपन से ही सही पेंसिल का चुनाव करना चाहिए. मोटी पेंसिल पकड़ने से बच्चों की लिखावट और पकड़ने का तरीका दोनों बदल जाता है.
बच्चों का हाथ पकड़कर सही तरीके से लिखने का तरीका सीखएं और हल्के हाथों से लिखना बताएं
कई बार बच्चे शब्दों को चिपकाकर लिखते हैं, जिससे राइटिंग बेकार दिखती है. ऐसे में बच्चों को स्पेस देकर लिखना सिखाएं.
पहले बच्चे को बड़ा और दूर-दूर लिखवाएं, इसके बाद धीरे-धीरे प्रैक्टिस करवाएं. बच्चे की राइटिंग खुद सुंदर हो जाएगी.
Next:
विराट कोहली के जूते का क्या साइज है?
Click To More..