Feb 12, 2025, 05:31 PM IST

कंडोम से बनाई जाती है ये शराब

Rahish Khan

शराब पीने वालों की कोई कमी नहीं है. खुशी हो या गम हर मौके पर शराब पी जाती है.

भारत की बात करें तो यहां 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं. इनमें महिला-पुरुष दोनों शामिल हैं.

शराब खपत के मामले में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है. जहां कुल आबादी के 35.6% लोग शराब पीते हैं.

शराब पीना तो छोड़िए, लेकिन क्या आपको पता है कि कंडोम से भी शराब बनती है? चौंकिए मत ये सच है.

क्यूबा देश में कंडोम (Condom Wine) का इस्तेमाल करके एक खास तरह की वाइन बनाई जाती है.

क्यूबा में ओर्स्टेड एस्टेवेज इस वाइन को फलों से बनाते हैं, लेकिन इसमें कंडोम का भी इस्तेमाल करते हैं.

ऐसी वाइन को बनाने के लिए पहले फलों का रस निकाला जाता है. फिर रस को जार में डालकर उसके ऊपर कंडोम लगा दिया जाता है.

वाइन तैयार होने पर कंडोम फूलकर बाहर आ जाता है. यह तरीका दुनियाभर में खूब चर्चित हो रहा है.