May 12, 2025, 05:30 PM IST

Sorry बोलने का ये है सबसे प्रभावशाली तरीका

Raja Ram

कई बार हम सॉरी (Sorry) कहकर सोचते हैं कि सब कुछ ठीक हो गया, पर क्या आपने सही तरीके से माफी मांगी?

सामने वाला अक्सर समझ जाता है कि माफी सच्ची है या सिर्फ दिखावा. तो सॉरी बोलते वक्त आपका रवैया बहुत मायने रखता है. 

रिसर्च में पाया गया कि माफी सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, यह एक भावनात्मक प्रक्रिया है जो रिलेशनशिप पर गहरा असर डालती है. 

माफी में अगर कठिन और लंबे शब्दों का उपयोग हो तो यह दर्शाता है कि व्यक्ति ने प्रयास किए हैं और उसकी मंशा साफ है.

केवल बोलने से बेहतर है अगर सॉरी के साथ कुछ 'कुर्बानी' हो. जैसे छोटा गिफ्ट या समय देना.  इससे माफी असरदार बनती है. 

लिखित माफीनामा (Written apology) में अगर भाषा सटीक और गहन हो तो उसकी गंभीरता और असर दोनों बढ़ जाते हैं. 

लंबे और अर्थपूर्ण वाक्य यह संकेत देते हैं कि आपने अपने व्यवहार पर गहराई से सोचा और दिल से माफी मांगी. 

रिसर्च कहती है कि जब माफी में सच्चाई, इमोशन्स और एफर्ट्स दिखते हैं तो वह न सिर्फ स्वीकार होती है, बल्कि रिश्ते भी मजबूत बनते है.