Oct 3, 2024, 08:50 PM IST
वो देश जहां बड़े चाव से Snake खाते हैं लोग
Rahish Khan
सांप एक ऐसी प्रजाति है, जिसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
लेकिन एक देश ऐसा है, जहां सांप से डरने की बात दूर उसे पकाकर खा जाते हैं.
हम बात कर रहे हैं भारत के पड़ोसी देश चीन की. जिसमें लाखों सांपों को लोग ढकार जाते हैं.
वन्यजीव सरंक्षण संघ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन हर साल 10,000 टन से ज्यादा सापों के खा जाता है.
दक्षिण चीन के Guangdong के रेस्टोरेंट्स में रोजाना 20 टन सांपों को पकाया और खाया जाता है.
शंघाई और ग्वांगडोंग प्रांत में सबसे ज्यादा लोग सांप का मीट खाना पसंद करते हैं.
एक सर्वेक्षण के मुताबिक, Shanghai में 6,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट में सांप को ही खाने में परोसा जाता है.
इन इलाकों में पिट वाइपर, कोबरा, मीठे पानी के सांप और समुद्री सांप से बनी डिश ज्यादा पंसद की जाती है.
Next:
क्या है Virat Kohli का ब्लड ग्रुप?
Click To More..