Aug 9, 2024, 12:27 AM IST
7 भारतीय शहर, जहां आप नहीं खा सकते मांस
Kuldeep Panwar
पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश सिखाने वाले भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी के देश भारत अब मांसाहारी खाना खाने में रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
हर गली-नुक्कड़ पर आपको नॉनवेज फूड रेस्टोरेंट मिल जाएंगे. हालांकि कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां मांसाहारी से ज्यादा शाकाहारी खाना खाया जाता है.
हम आपको देश के 7 शहर बता रहे हैं, जहां आपको मांसाहारी खाना ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा. वहां मांस बेचने वाला जेल पहुंच सकता है.
वाराणसी को नंदी के सींग पर बसा हुआ माना जाता है. मान्यता है यहां खुद साक्षात शिव घूमते हैं. इस नगरी में मांसाहारी खाना बेचने पर रोक है.
गुजरात का पालिताना मंदिरों का शहर कहलाता है. जैन समुदाय की आस्था का केंद्र होने के कारण इस शहर मांस बेचने पर पूरी तरह बैन है.
उत्तराखंड का ऋषिकेश मंदिरों के साथ ही वाटर राफ्टिंग के लिए भी मशहूर है. यहां भी नगर पालिका एरिया में मांस नहीं परोसा जा सकता.
तमिलनाडु के मदुरै शहर में विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर है. यह शहर भी धार्मिक नगरी माना जाता है, जहां आपको नॉनवेज खाने के लिए नहीं मिलेगा.
भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के साथ पूरी दुनिया की आस्था जुड़ी हुई है. वहां भी नॉनवेज फूड रेस्टोरेंट खोलने और मांस बेचने पर पाबंदी है.
भगवान बांके बिहारी श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन धाम में दिन हो या रात आस्था की बयार बहती रहती है. यहां भी अंडे-मीट बेचने पर सख्त बैन है.
देवभूमि उत्तराखंड का दरवाजा कहलाने वाले हरिद्वार को मोक्षदायिनी नगरी मानते हैं. यहां भी नगर पालिका सरहद में मांसाहार नहीं खा सकते.
Next:
लखनऊ का पुराना नाम क्या था?
Click To More..