बदलते दौर के साथ पुरुषों ही नहीं महिलाएं भी खूब शराब पीती हैं, लेकिन यह कहीं पर कम तो किन्हीं जगहों पर ज्यादा है.
इसका पता राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS-5) 2019-21 में पाया गया है. इसमें पता चलता है कि ग्रामीण भारत में शहरी भारत की तुलना में पुरुष और महिलाएं दोनों में शराब की खपत अधिक है.
हालांकि आज भी कई ऐसे प्रदेश हैं, जहां पुरुष के साथ महिलाएं साथ तो चलती हैं, लेकिन पुरुषों के मुकाबले शराब की कम शौकीन हैं.
कम शराब पीने वाली महिलाओं में सबसे पहला राज्य छत्तीसगढ़ है. सर्वे के अनुसार, यहां सिर्फ 4.9 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.
हालांकि केरला और जम्मू कश्मीर में महिलाओं के शराब पीने का यह आंकड़ा 0.2 प्रतिशत है.
वहीं अरुणाचल प्रदेश में 24.2 और सिक्किम में 16.2 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.
तेलांगना और झारखंड में महिलाओं के शराब पीने का आंकडा 6.7 से 6.1 प्रतिशत रह जाता है.
वहीं अंडमान-निकोबार में करीब 5.0 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.