Jun 18, 2025, 10:50 PM IST

चेहरे की झुर्रियों का नामो निशान मिटा देंगे ये घरेलू उपाय 

Aditya Katariya

 उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर झुर्रियां भी आने लगती हैं.

अगर आप भी झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपनी त्वचा को फिर से यंग और चमकदार बनाना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं.

झुर्रियों से राहत पाने के लिए एलोवेरा एक कारगर उपाय माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा की मरम्मत में मदद करते हैं. आप इसे सीधे अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं.

त्वचा की झुर्रियों को कम करने के लिए आप अंडे के सफेद भाग का इस्तेमाल कर सकते हैं. अंडे के सफेद भाग को फेंटकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें.

झुर्रियों को कम करने में नारियल का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है. यह मॉइस्चराइजर का काम करता है, जिससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है.

झुर्रियों को कम करने के लिए आप अपने चेहरे पर शहद लगा सकते हैं. इससे त्वचा हाइड्रेटेड और मुलायम रहती है.

खीरे को झुर्रियों को कम करने में भी कारगर माना जाता है. आप खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. यह त्वचा की फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.