Jun 7, 2025, 05:25 PM IST

इन आदतों से पता चलता है खराब संगति में हैं आप

Anamika Mishra

कदली सीप भुजंग मुख, स्वाति एक गुन तीन, जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन.

इस दोहे से हमें साफ समझ में आता है कि इंसान जैसी संगति में रहता है उसका चाल चलन भी वैसा ही हो जाता है.  

हालांकि, पहली मुलाकात हम किसी व्यक्ति को अच्छे से पहचान नहीं पाते हैं. 

इसी गलत फहमी की वजह से हम सामने वाले व्यक्ति की बातों में आ जाते हैं और गलत संगति में पड़ जाते हैं.

ऐसे लोग अपनी घटिया सोच आप पर भी थोपते हैं और आपकी मानसिकता भी वैसी ही हो जाती है. 

ऐसे लोग हमेशा आपसे और दूसरों से जलते हैं और कभी भी आपकी तरक्की से खुश नहीं होते हैं. 

ऐसे लोग सबके बारे में हमेशा नेगेटिव सोचते हैं और सब में कमियां ढूंढते हैं.

ये लोग कभी दूसरों की तारीफ नहीं करते और उन्हें हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. 

ये लोग बहुत झूठ बोलते हैं, भले इनके झूठ से किसी का नुकसान क्यों न हो जाए.