May 22, 2024, 05:43 AM IST

नसों में चर्बी जमने के हैं ये 7 संकेत, समझ लें हाई कोलेस्ट्रॉल का ये खतरनाक स्तर है

Ritu Singh

कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल समय के साथ धमनियों में जमा कर प्लाक में बदल जाता है और नसों को ब्लॉक करता है.

यहां आपको उन लक्षणों के बारे में बताएंगे जो शरीर में दिखे तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये संकेत तभी दिखते हैं जब कोलेस्ट्रॉल खतरे के लेवल तक बढ़ जाता है.

आंख या पलकों के आसपास पीले रंग की वसा की गांठें जो दर्द रहित होती हैं. 

एक पैर में सोते हुए दर्द होना. या पैर में झनझनाहट का बढ़ना. 

मुंह से सांस लेना या सांस लेने में मेहनत पड़ना.

स्किन पर पीले धब्बे होना. इसे जैन्थोमस कहा जाता है. यह विशेष रूप से कोहनी, घुटनों, हाथों और पैरों पर देखा जाता है.

संकुचित धमनियों के कारण रक्त प्रवाह कम होने से थकान या कमजोरी हो सकती है.

 जैसे चेहरे, हाथ या पैर में अचानक सुन्नता या कमजोरी, खासकर शरीर के एक तरफ. 

ब्लड प्रेशर का बढ़ना भी नसों के संकुचित होने का संकेत है.

इनमें से कोई भी लक्षण अगर आपको महसूस हो रहे तो बिना देरी जांच करा डॉक्टर से मिलें.