कोलेस्ट्रॉल यह शब्द आज ज्यादा सुनने में आता है. इसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल का जानलेवा बनते जाना है. यह एक तरह का गंदा वसा है.
जो नसों के अंदरूनी हिस्सों में चिपककर ब्लड सर्कुलेशन को खराब कर देता है. यह नसों में ब्लॉकेज पैदा कर इन्हें ब्लॉक कर देता है. इसकी वजह खून का दौरान बंद होते ही हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक अटैक आ जाता है.
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हाथ पैर सुन्न होने लगते हैं. शरीर में सिहरन होने लगती है. बॉडी के ऐसे इंडिकेट्स को भूलकर भी इग्नोर न करें. अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैड कोलेस्ट्रॉल के हाई लेवल से सिर में तेज दर्द होने लगता है. इसकी वजह ब्लड में खून सप्लाई का प्रभावित होना है. यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत देता है. इसे अनदेखी करने पर स्ट्रोक तक आ सकता है.
थोड़ा सा चलने पर ही सांस फूलने लगता है. यह हाई कोलेस्ट्रॉल का ही संकेत है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
कोलेस्ट्रॉल का हाई लेवल शरीर में बेचैनी पैदा करता है. इसकी वजह से स्ट्रॉक का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है. इसकी वजह से दिल की धड़कने तेज होना बैड कोलेस्ट्रॉन बढ़ने का लक्षण हो सकता है.
दिन प्रतिदिन मोटापे का बढ़ना भी बैड कोलेस्ट्रॉल का संकेत देता है. अगर आपका वजन बढ़ रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.