Jan 18, 2025, 10:07 PM IST

गलत लोगों की पहचान कराती हैं ये 5 आदतें

Nitin Sharma

आज के समय में ठगी एक आम क्राइम बन गया है. हर दिन लाखों लोग करोड़ों रुपये की ठगी के शिकार हो रहे हैं.

ठग सिर्फ मोबाइल या अनजाने में करने वाले ही नहीं होते हैं. आपके आसपास और दोस्त मित्र बनकर किसी न किसी बहाने से पैसे लेकर न देने वाले भी ठगों श्रेणी में ही आते हैं.

जिन लोगों में ये 5 आदतें होती हैं. वो ठगों की तरह ही काम करते हैं. यह आदतें ठगों की पहचान कराती हैं.

जिन लोगों व्यवहार कुछ अजीब यानी असामान्य व्यवहार होता है. यह लोग अनुचित तरीके से बातचीत करते हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए. यह आदत ठग की पहचान कराती है.

ठग अक्सर झूठ बोलते हैं. यह लोग अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करते हैं. यह आपको गलत जानकारी दे सकते हैं. इसी तरह से ये जाल में फंसा लेते हैं. 

बहुत से ठग अनुचित मांगें करते हैं. इससे बैंक खाते की जानकारी या आपके पासपोर्ट की फोटोकॉपी  है. वे आपको मदद के लिए पैसे मांग सकते हैं. 

बहुत से लोगों को असामान्य दिखावे की आदत होती है. यह आपको अपनी समृद्धि दिखावे की कोशिश करती हैं. यह आदत ठगों की पहचान कराती है. 

ठग अक्सर अनुचित दबाव डालते हैं. यह उनकी मांगों को पूरा करें. वे आपको धमकी दे सकते हैं या आपको असहज महसूस करा सकते हैं ताकि आप उनकी मांगों को पूरा करें.