Mar 17, 2025, 10:24 PM IST

अकेलेपन और खालीपन को भरती हैं ये 5 आदतें

Meena Prajapati

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में अकेलापन और खालीपन महसूस होना आम बात हो गई है.

कई बार काम का बोझ जब ढीला पड़ता है तब इंसान खालीपन महसूस करता है तो कई बार सबकुछ होते हुए भी भीड़ में तन्हा होता है. 

कई लोग इस भावनात्मक खालीपन से जूझते हैं, लेकिन कुछ अच्छी आदतें अपनाकर इसे दूर किया जा सकता है.

अगर आपको भी कभी ऐसा महसूस होता है, तो ये 5 आदतें आपको मानसिक शांति और खुशी देने में मदद कर सकती हैं.

हर दिन कुछ समय अकेले बिताएं और अपने विचारों को समझने की कोशिश करें. आत्ममंथन करने से आपको अपनी भावनाओं को पहचानने और खुद को बेहतर समझने में मदद मिलेगी.

आत्ममंथन 

कला, संगीत, पेंटिंग, बागवानी या कोई नई भाषा सीखना- ऐसी हॉबीज अपनाने से आपका ध्यान सकारात्मक चीजों पर रहेगा और अकेलापन महसूस नहीं होगा.

नई हॉबी 

अच्छी किताबें पढ़ने से आप नई दुनिया से जुड़ते हैं और अपने विचारों को नया दृष्टिकोण मिलता है. यह आपको अकेलेपन से बाहर निकालने और मानसिक शांति देने में मदद करती हैं.

पढ़ने की आदत  

योग, मेडिटेशन, वॉकिंग या जिम जाने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि दिमाग भी सकारात्मक रहता है. फिजिकल एक्टिविटी अकेलेपन की भावना को कम करने में कारगर होती है.

शारीरिक गतिविधियां

नए दोस्त बनाएं, पुराने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ें. समाजिक गतिविधियों में हिस्सा लें और वॉलंटियरिंग करें. इससे आपको एक उद्देश्य मिलेगा और अकेलापन दूर होगा.

जुड़ने की कोशिश